Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) 1 लाख रुपये तक की बीमा के लिए करें आवेदन
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana प्रधानमंत्री जन धन योजना (संक्षेप में – पीएमजेडीवाई) भारत में वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन है और जिसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है। इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को तथा इसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस परियोजना की औपचारिक शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने सभी बैंको को इ-मेल भेजा जिसमें उन्होंने ‘हर परिवार के लिए बैंक खाता’ को एक ‘राष्ट्रीय प्राथमिकता’ घोषित किया और सात करोड़ से भी अधिक परिवारों को इस योजना में प्रवेश देने और उनका खाता खोलने के लिए सभी बैंको को कमर कसने को कहा। योजना के उद्घाटन के दिन ही 1.5 करोड़ बैंक खाते खोले गए। दोस्तों हमारे इस पोस्ट में प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) की सारी जानकारियाँ डिटेल मे दी गई है ।
इस योजना के अंतर्गत कहाँ खाता खोले-
खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है।
योजना के योग्य व्यक्ति-
- सबसे पहले व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- 10 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों के पास जॉइंट जन धन खाता खोलने का ऑप्शन है।
- ऐसे मामलों में जहां वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, व्यक्ति शून्य बैलेंस के साथ जन धन खाता खोल सकते हैं।
- शुरुआत में 60 वर्ष की सीमा तय की गई, जन धन खातों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तक बढ़ा दी गई है, जिससे अधिक जनसांख्यिकीय दायरे को इसका लाभ मिल सके।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- आपका आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
खाता खोलने के लिए किन प्रलेखों की आवश्यकता है-
यदि आधार कार्ड/आधार नंबर उपलब्ध है तो किसी अन्य प्रलेख की आवश्यकता नहीं है। यदि आपका पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त है। यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो उस स्थिति में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड जैसे सरकारी रूप से वैध प्रलेखों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगी। यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये पहचान तथा पते के प्रमाण के रूप में कार्य करेगा। यदि किसी व्यक्ति के पास कोई भी “वैध सरकारी प्रलेख” नहीं हैं, लेकिन इसे बैंक द्वारा ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है तो वह व्यक्ति निम्नलिखित में से कोई एक प्रलेख जमा करके बैंक खाता खुलवा सकता/सकती है: केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, वैधानिक / विनियामक प्राधिकरण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी किये गए पहचान पत्र जिसमे आवेदक की तस्वीर लगी हो; व्यक्ति की सत्यापित तस्वीर के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र।
योजना की विशेषता-
जमा राशि पर ब्याज। एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा। न्यूनतम शेष राशि बनाये रखने की जरुरत नहीं है हालांकि यह सलाह दी जाती है कि आप रुपये कार्ड द्वारा किसी एटीएम से पैसे निकालने हेतु कुछ शेष राशि खाते में रखें। Rs.30,000 का जीवन बीमा। भारत में कहीं भी पैसे आसानी से भेजने की सुविधा। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण मिलेगा। छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चात ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच। दुर्घटना बीमा, “रुपये” डेबिट कार्ड 45 दिनों में कम-से-कम एक बार इस्तेमाल किया जाना चाहिए। प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में Rs.5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी
इस योजना के लाभ-
- जमा राशि पर ब्याज।
- एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा।
- न्यूनतम शेष राशि बनाये रखने की जरुरत नहीं है हालांकि यह सलाह दी जाती है कि आप रुपये कार्ड द्वारा किसी एटीएम से पैसे निकालने हेतु कुछ शेष राशि खाते में रखें।
- Rs.30,000 का जीवन बीमा।
- भारत में कहीं भी पैसे आसानी से भेजने की सुविधा।
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण मिलेगा।
- छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चात ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
- पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
- दुर्घटना बीमा, “रुपये” डेबिट कार्ड 45 दिनों में कम-से-कम एक बार इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
- प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में Rs.5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी
प्रधानमंत्री जन धन योजना की अन्य विशेषताएँ
- इस योजना के तहत परिवार के अधिकतम दो सदस्य जीरो बैलेंस खाते के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इस खाते से आप बिना किसी फीस के पैसे जमा और निकाल सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त, आप RuPay डेबिट कार्ड के माध्यम से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं और सेवाओं का आनंद ले सकते हैं।
- फंड मुफ्त में ट्रांसफर किया जा सकता है और मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाती हैं।
- आप अपने लेन-देन पर आसानी से नज़र रखते हुए मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रत्येक खाते में 30,000 रुपये का मुफ्त जीवन कवर और 1 लाख रुपये का आकस्मिक कवर शामिल है।
- यहां तक कि जिनके पास पर्याप्त दस्तावेज़ नहीं हैं वे भी “स्माल अकाउंट” केटेगरी के तहत सेविंग खाता खोल सकते हैं।
योजना के लिए अप्लाय कैसे करें-
खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है।
- खाता खोलने के लिए प्रपत्र डाउनलोड करें (हिंदी – पीडीएफ फाइल जो नई विंडों में खुलती है ) (अंग्रेजी – पीडीएफ फाइल जो नई विंडों में खुलती है )
- क्या आपको मदद की ज़रूरत है? आप पीएमजेडीवाई सहायता केन्द्र – बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है से संपर्क कर सकते हैं।
- राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर : 1800 11 0001 और 1800 180 1111