Sansad Adarsh Gram Yojana
Sansad Adarsh Gram Yojana
केंद्र सरकार योजनासरकारी योजना

Sansad Adarsh Gram Yojana (सांसद आदर्श ग्राम योजना) अपने गाँव के विकास के लिए करें अप्लाय –

दोस्तों अगर आप अपने गाँव का सम्पूर्ण विकास चाहते हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त राशि या कोई आइडिया नहीं है तो आप Sansad Adarsh Gram Yojana (सांसद आदर्श ग्राम योजना) के जरिए आवेदन करके अपने गाँव का सम्पूर्ण विकास कर सकते हैं। हमारे इस पोस्ट मे इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है – आवेदन प्रक्रिया, इसके जरूरी दस्तावेज क्या है, पात्रता एवं लाभ क्या है, एवं अन्य जानकारी।

योजना का परिचय‍

गांवों के विकास के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY – Sansad Adarsh Gram Yojana ) शुरू हुई थी. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को यह योजना शुरू की थी। इस (Sansad Adarsh Gram Yojana) योजना के तहत देश के सभी सांसदों को एक साल के लिए एक गांव को गोद लेकर वहां विकास कार्य करना होता है। इससे गांव में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही खेती, पशुपालन, कुटीर उद्योग, रोजगार आदि पर जोर दिया जाता है।

योजना में तीन बातों पर जोर-

योजना में तीन बातों पर जोर दिया जाता है. यह मांग पर आधारित हो, समाज द्वारा प्रेरित हो और इसमें जनता की भागीदारी हो. इस योजना का उद्देश्‍य संबंधित सांसद की देख-रेख में चुनी हुई ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों के जीवन स्‍तर में सुधार लाना है।

इस योजना में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच में सुधार पर भी जोर दिया जाता है. ये गांव आस-पास की अन्‍य ग्राम पंचायतों के लिए आदर्श बनते हैं।

 SAGY योजना का उद्देश्य-
  • ऐसी प्रक्रियाओं को शुरू करना जिससे चिन्हित ग्राम पंचायतों का समग्र विकास हो सके
  • जनसंख्या के सभी वर्गों के जीवन स्तर और जीवन की गुणवत्ता में पर्याप्त सुधार लाना –
  • बेहतर बुनियादी सुविधाएं
  • उच्चतर उत्पादकता
  • उन्नत मानव विकास
  • बेहतर आजीविका के अवसर
  • कम हुई असमानताएँ
  • अधिकार और हक तक पहुंच
  • व्यापक सामाजिक लामबंदी
  • समृद्ध सामाजिक पूंजी
  • स्थानीय स्तर पर विकास और प्रभावी स्थानीय सरकार के मॉडल तैयार करना, जो पड़ोसी ग्राम पंचायतों को सीखने और अनुकूलन के लिए प्रेरित कर सके।
  • अन्य ग्राम पंचायतों को प्रशिक्षित करने के लिए चिन्हित आदर्श ग्रामों को स्थानीय विकास के विद्यालय के रूप में विकसित करना।
 SAGY के लाभ और विशेषताएं-
  • माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा Saansad Adarsh Gram Yojana 2024 को 11 अक्टूबर 2014 में आरंभ किया गया है।
  • इस योजना को आरंभ करने का मुख्य लाभ है कि देश के गांव में विकास पैदा होगा।
  • इस योजना के माध्यम से देश के सभी सांसद एक काम को गोद ले कर उसमें विकास कार्य करेंगे।
  • जिसके तहत दूसरे गांव के सांसदों को अपने गांव में विकास लाने की इच्छा बढ़ेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ खेती पशुपालन कुटीर उद्योग रोजगार आदि पर भी जोर दिया जाएगा।
  • आदर्श ग्राम योजना के माध्यम से सबसे गरीब और सबसे कमजोर व्यक्तियों को अच्छा जीवन यापन करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा।
  • इसके साथ-साथ लोगों को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय की गारंटी सुनिश्चित कराई जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से गांव के लोगों में आपसी सहयोग, स्वयं सहायता और आत्मनिर्भरता पैदा होगी।
  • इसके साथ साथ गांव के लोगों के जीवन में पारदर्शिता आएगी।
  • इसके साथ-साथ ग्रामीण समुदाय में शांति और एकता को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • गांव के लोगों को आजीविका के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
  • लोगों के प्रति असम मान्यताओं को खत्म किया जाएगा।
सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए गांव का चयन कैसे करें?
  • ग्राम पंचायत मूल इकाई होगी। मैदानी क्षेत्रों में इसकी जनसंख्या 3000-5000 तथा पहाड़ी, आदिवासी और दुर्गम क्षेत्रों में 1000-3000 होगी।
  • सांसद अपने गांव या अपने पति/पत्नी के गांव के अलावा आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए उपयुक्त ग्राम पंचायत की पहचान करने के लिए स्वतंत्र होंगे।
  • सांसद एक ग्राम पंचायत की पहचान करेंगे जिस पर तत्काल काम शुरू किया जाएगा, तथा दो अन्य की पहचान करेंगे जिन पर थोड़ी देर बाद काम शुरू किया जाएगा।
  • लोकसभा सांसद को अपने निर्वाचन क्षेत्र में से एक ग्राम पंचायत का चयन करना होता है, तथा राज्यसभा सांसद को उस राज्य में अपनी पसंद के जिले के ग्रामीण क्षेत्र से एक ग्राम पंचायत का चयन करना होता है, जहां से वह निर्वाचित हुआ है।
703 सांसदों ने ग्राम पंचायत का चयन किया-

सांसद आदर्श ग्राम योजना में नवंबर 2017 तक 19,732 नई परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया था। 7,204 परियोजनाएं पर काम चल रहा था। देश में कुल 800 सांसद हैं, जिनमें से 703 सांसदों ने ग्राम पंचायत का चयन किया है। इन पंचायतों में समुदाय की सह-भागिता से सम्‍पूर्ण विकास पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है।

ऐसे होती है फंड की व्यवस्था-

आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत विकास कार्य पूरा करने के लिए कई तरह से फंड मिलते हैं। इनमें इंदिरा आवास, PMGSY और मनरेगा शामिल है। इसके अलावा सांसदों को मिलने वाला विकास फंड भी कार्यक्रम पूरा करने में मददगार है।

ग्राम पंचायत भी अपने फंड का इस्तेमाल इस योजना के लिए करती है. कंपनियां भी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के जरिए इस योजना के लिए मदद देती हैं।

सांसद आदर्श ग्राम योजना में इन विकास कार्यों पर जोर-

स्कूल और शिक्षा के प्रति जागरूकता पंचायत भवन, चौपाल और धार्मिक स्थल गर्भवती महिलाओं के लिए पोषक आहार की व्यवस्था गोबर गैस के लिए सार्वजनिक प्लांट भोज/दावत की मिठाई या खाने को मिड डे मील में बांटना किसानों को ड्रिप इरिगेशन की सुविधा।

सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया-
  • सबसे पहले आपको सांसद आदर्श ग्राम योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://saanjhi.gov.in/) पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Home Page खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी Screen पर Application Form खुलकर आएगा।
  • आपको इस Application Form में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Upload करना होगा।
  • इसके बाद आपको Submit के विकल्प पर Click करना होगा।
  • इस प्रकार आप योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
सांसद आदर्श ग्राम योजना से संबंधित लिंक-

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) 10 लाख रूपये तक का लोन के लिए, आज ही करे आवेदन

पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma scheme) को कैबिनेट की मंजूरी, शिल्पकारों को 5% ब्याज पर रियायती ऋण मिलेगा

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) 1 लाख रुपये तक की बीमा के लिए करें आवेदन

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा कर किसी भीअस्पताल में 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज करवाएं

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से पाए मात्र 330 रुपए सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का लाइव कवर

PM Awas Yojana (PMAY )-प्रधानमंत्री आवास योजना, अपना पक्का घर बनाने के लिए 120000 रुपए से 2,50,000 रुपए तक की सब्सिडी के लिए करें आवेदन

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) कैसे खोलें सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट? आज ही करे आवेदन

What's your reaction?

Excited
0
Happy
0
In Love
0
Not Sure
0
Silly
0

You may also like

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *