Solar Charkha Mission
Solar Charkha Mission
केंद्र सरकार योजनासरकारी योजना

सौर चरखा मिशन (Solar Charkha Mission) योजना के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को मिल रहा रोजगार

क्या आप रोजगार की तलाश मे हैं? तो एक बार सौर चरखा मिशन (Solar Charkha Mission) योजना पर जरूर ध्यान दें। सौर चरखा मिशन (Solar Charkha Mission) योजना के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को मिल रहा रोजगार पूरी जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

योजना का परिचय‍-

सोलर चरखा योजना की शुरुआत 27 जून 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा की गई| यह योजना माइक्रो, स्माल एण्ड मध्यम इंटरप्राइजेज (MSME) मंत्रालय के अधीन चलेगी, केंद्र सरकार ने शुरुआत में इस योजना का बजट 550 करोड़ रूपए रखा है और धीरे-धीरे इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए लगभग 40 हजार करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है| सरकार द्वारा इस योजना से लगभग 5 करोड़ लोगो को नोकरिया देने लक्ष्य निर्धारित किया गया है, सोलर चरखा योजना छोटे हस्तकारीगरों के लिए है ताकि वे उच्च जीवन स्तर जी सके || केंद्र सरकार ने यह योजना 2 सालो की अवध में लागु की है जिसमे इस पर विश्लेषण करके इसका प्रभाव देखा जाएगा, इसे आधकारिक तोर पर 2020 तक चलाया जाएगा|

सोलर चरखा योजना के उद्देश्य-

देश में लघु तथा कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना और बंद हो चुके उद्योगों को फिर से शुरू करना| प्रशिक्षण तथा कौशल में वृद्धि कर नए रोजगार का सर्जन करना| पर्यावरण को बचाने के लिए सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देना| महिलाओ को नौकरी देकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना ताकि महिलाए अपने पेरो पर खड़ी हो सके| खादी उद्योग को बढ़ावा देना तथा बंद हो चुके खादी उद्योग को फिर से शुरू करना| इस योजना को गावो में बढ़ावा देकर गावो का विकास करना| मजदूरों की आय में वृद्धि कर नए रोजगार पैदा करना|

सौर चरखा मिशन की विशेषताएं-
  • प्रत्येक क्लस्टर को अधिकतम 9.60 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता दी जाएगी। यह राशि विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी), व्यक्तिगत पूंजी सब्सिडी और क्षमता निर्माण तथा कार्यशील पूंजी के लिए ब्याज सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • सौर चरखा मिशन एक पर्यावरण अनुकूल कार्यक्रम है। चरखे सौर ऊर्जा से चलेंगे, जो ऊर्जा का एक ऐसा स्रोत है जो कभी खत्म नहीं होता। इससे हरित अर्थव्यवस्था के विकास में मदद मिलेगी।
  • इस योजना से कारीगरों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
सोलर चरखा योजना के लिए पात्रता-

वे लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकते है जो छोटे पैमाने पर मैन्यूफैक्चरिंग इकाई चला रहे है या चलाने में रूचि रखते है इस योजना में व्यवसाय कर रहे लोगो को माइक्रो, स्माल एण्ड मध्यम इंटरप्राइजेज विभाग में रजिस्टर्ड होना पड़ता है और बाद में विभाग द्वारा जारी MSME प्रमाण पत्र लेना होता है, बिना प्रमाण पत्र के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते|

सोलर चरखा योजना के लाभ-

गावों में अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है, सरकार के अनुसार इसके शुरुआत में लगभग 10 लाख से अधीक नए रोजगार निकलने की सम्भावना है| इस योजना से कम समय में अधिक उत्पादन कर ज्यादा विक्रय करने का लक्ष्य रखा है| इस योजना का एक लक्ष्य भारत में और विदेश में खादी को बढ़ावा देना भी है| इस योजना के अंतर्गत काम सुचारु रूप से चल सके इसलिए बनाए गए समूहों में 400 से 2000 कारीगरों को शामिल किया गया है| इस योजना के अंतर्गत बनने वाले चादरे, तकिये कवर, डस्टर आदि वस्तुओ को सरकार अपने विभगों के लिए खरीदेगी और ज्यादा उत्पादन होने पर अन्य कंपनियों को भी बेचेगी| सरकार ने इस योजना में 550 करोड़ रुपय सब्सिडी के तोर पर आवंटित किये है| इस योजना में 5 करोड़ नए रोजगार उत्पन्न होंगे तथा हर पंचायत में 1100 नए रोजगार मिलेंगे| सूत कातने वाले लोगो की आय में वृद्धि होगी, जहा 8 घण्टे के 150-180 रुपय मिलते थे वही 8 घण्टो के 350-400 रुपय तक मिलेंगे|

सोलर चरखा योजना की प्रक्रिया-

इस योजना में उद्योग लगाने के लिए 24,87,694 रूपए का खर्च आता है जिसमे से 22,38,925 रूपए का लोन सरकार आपको बैंक से प्रदान करेगी आपको इसका बस 10% यानि 2,48,769 खर्च करना है| इसे लगाने के बाद आप सालाना 80000 से 100000 रुपय तक कमा सकते है| रुपय का बंदोबस्त होने के बाद आप आवेदन कर सकते है एक बार आपका आवेदन स्वीकृत हो गया तो आपको लगभग 25 सोलर पावर से चलने वाले चरखे और 10 लूम्स प्राप्त होंगे, इन मशीनों को इंस्टॉल करने के लिए या तो सरकार आपको एक प्रक्रिया बताएगी या फिर विभाग आपकी सहायता करेगा

सोलर चरखा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे-

सोलर चरखा योजना में सभी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी, ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त करने और भरने के लिए आप सरकार द्वारा निर्धारित इसकी आधिकारिक पोर्टल https://www.udyamsakhi.org/ पर जाकर कर सकते है|

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मिशन सोलर चरखा की आधिकारिक वेबसाइट (:https://kviconline.gov.in/msc/view1.jsp) पर जाएँ
  • पंजीकृत आवेदक ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं, यदि पंजीकृत नहीं हैं, तो ‘नया पंजीकरण’ पर क्लिक करें और सभी अनिवार्य विवरण भरें।
  • सफल पंजीकरण के बाद, पंजीकृत आवेदक योजना के लिए आवेदन करने हेतु ‘लॉगिन’ कर सकता है।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी अनिवार्य जानकारी भरें और सबमिट करें।

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) कैसे खोलें सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट? आज ही करे आवेदन

पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma scheme) को कैबिनेट की मंजूरी, शिल्पकारों को 5% ब्याज पर रियायती ऋण मिलेगा

राष्ट्रीय पोषण मिशन-POSHAN Abhiyaan National Nutrition Mission (NPM) जानें सारी जानकारी

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम – Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP) से रोजगार के लिए पाएँ लोन

PM Garib Kalyan Yojana – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से भ्रष्ट लोगों के काले धन का उपयोग गरीब कल्याण के लिए, जाने सारी जानकारी

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) से पाएँ मात्र 1 रुपए महीने से 2 लाख तक का बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) से पाएँ अपने खराब हुए फसल का मुआवजा

Sansad Adarsh Gram Yojana (सांसद आदर्श ग्राम योजना) अपने गाँव के विकास के लिए करें अप्लाय –

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) 10 लाख रूपये तक का लोन के लिए, आज ही करे आवेदन

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) 1 लाख रुपये तक की बीमा के लिए करें आवेदन

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा कर किसी भीअस्पताल में 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज करवाएं

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से पाए मात्र 330 रुपए सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का लाइव कवर

PM Awas Yojana (PMAY )-प्रधानमंत्री आवास योजना, अपना पक्का घर बनाने के लिए 120000 रुपए से 2,50,000 रुपए तक की सब्सिडी के लिए करें आवेदन

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) कैसे खोलें सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट? आज ही करे आवेदन

What's your reaction?

Excited
1
Happy
4
In Love
0
Not Sure
0
Silly
1

You may also like

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *